गौतमबुद्धनगर:: निर्माणाधीन मकानों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, 35 टोंटियां और अवैध चाकू बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
गौतमबुद्धनगर। थाना सूरजपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए निर्माणाधीन मकानों से सामान चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 35 टोंटियां (पीतल व स्टील), एक मोबाइल फोन और दो अवैध चाकू बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, 12 अक्टूबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ईटा-1 पत्थर पार्क क्षेत्र से दो अभियुक्तों — उत्तम राजपूत पुत्र रोशन राजपूत और सन्नी पुत्र रामपाल — को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे निर्माणाधीन मकानों से टोंटियां और मजदूरों के मोबाइल फोन चोरी कर बेच देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में उत्तम राजपूत (21) मूल रूप से पिथौरागढ़, उत्तराखंड का रहने वाला है और फिलहाल छलेरा गांव में रहता है। वहीं सन्नी (20) मूलतः अलीगढ़ का निवासी है और वर्तमान में नटमढैया गांव, थाना बीटा-2 क्षेत्र में रह रहा था।
पुलिस जांच में दोनों के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज पाए गए हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम से जुड़े कई मामले शामिल हैं।
बरामदगी में एक सैमसंग मोबाइल फोन, 35 पीतल व स्टील की टोंटियां और दो अवैध चाकू शामिल हैं।
पुलिस दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इनका कोई बड़ा चोरी गिरोह से संबंध है।।