नोएडा पुलिस की संवेदनशीलता: दो साल से लापता नेत्रहीन बालक को सकुशल परिजनों से मिलाया!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-1 पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए दो वर्ष से गुमशुदा 14 वर्षीय नेत्रहीन बालक को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों से मिला दिया।
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में, डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद व एडीसीपी श्री सुमित कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम लगातार इस बालक की तलाश में जुटी थी। टीम ने सैकड़ों पंपलेट छपवाकर जिले के थानों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बाल आश्रमों में चस्पा किए थे। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से भी जानकारी एकत्र की जा रही थी।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता तब मिली जब 13 अक्टूबर 2025 को थाना फेस-1 की टीम ने बालक को दिल्ली के डीएमआरसी आश्रम से सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में बालक ने बताया कि वह नेत्रहीन होने के कारण रास्ता भटक गया था, जिसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे आश्रम में दाखिल करा दिया था।
बालक के परिजनों को सूचना देकर थाने बुलाया गया और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बालक को सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता के लिए हार्दिक आभार जताया।।