गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

लखनऊ : दलित समाज को गुमराह कर, वोट की राजनीति कर रही है बसपा-अजय ।Lucknow: BSP-Ajay is playing vote politics by misleading the Dalit community.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दलित समाज को गुमराह कर, वोट की राजनीति कर रही है बसपा-अजय ।टट
दो टूक : बहुजन समाज के महानायक, समाज सुधारक एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि के मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमें वक्ताओं द्वारा मान्यवर कांशीराम जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई। संगोष्ठी का संचालन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कंट्रोल रूम प्रभारी श्री विजय बहादुर जी ने किया।

तत्पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी ने सामाजिक परिवर्तन प्रेरणा स्थल समता मूलकर चौराहे पहुंचकर बहुजन समाज के महानायक मा0 कांशीराम जी की स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मा0 श्री बृजलाल खाबरी जी-पूर्व सांसद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन श्री तनुज पुनिया जी-सांसद, श्री राकेश राठौर जी-सांसद, कुंवर दानिश अली-पूर्व सांसद, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री राजबहादुर एवं ओ0पी0 त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।
संगोष्ठी में सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी ने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी दलितों, वंचितों और शोषितों की आवाज बनकर जीवन भर संघर्ष करते रहे। बहन मायावती जी को आजतक कांशीराम जी की याद नहीं आई। अब जब बिहार चुनाव नजदीक है तो भाजपा के के कहने पर आज मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि रैली आयोजित कर दलित समाज को गुमराह कर वोट राजनीति कर रही हैं। आज की रैली से यह साबित हो गया है कि बहन कुमारी मायावती जी भाजपा की असली सदस्य हैं और आरएसएस की सहायिका हैं।

उन्होंने कहा कि आज जननायक श्री राहुल गांधी जी पूरे देश में दलितों के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ सदन से लेकर सड़क संघर्षरत कर रहे हैं। आज मान्यवर कांशीराम जी के अधूरे मिशन को हमारे नेता राहुल गांधी जी पूरा करने के लिए संकल्पित हैं।

संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी जी-सांसद ने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी के विचार हमारे अंदर समाहित हैं वह पूरे जीवन कभी खत्म नहीं हो सकते। मगर आज दुर्भाग्य इस बात का है कि जिन लोगों ने मान्यवर कांशीराम जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिन रात मेहनत कर बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की गई थी उनके आज न रहने पर उन लोगों को हाशिए पर रख दिया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी ने कांशीराम जी के जीवन और संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने शपथ ली थी कि दलितों, शोषितो और वंचितों को जगाने के लिए उन्हें जो भी करना पड़े वह करेंगे। कई बार इस मिशन के विरोध में उन्हें अपमानित भी किया गया परंतु वह अपने लक्ष्य से डिगे नहीं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का दूसरा नाम कांशीराम-कांशीराम।

पूर्व मंत्री राज बहादुर जी ने कहा कि सत्ता तो संघर्ष के बल पर ही मिलती है जो शिक्षा, सुरक्षा मान सम्मान से वंचित रहे हैं उन लोगों इकट्ठे होकर अपने अधिकारों की मांग की जिनकी आवाज मान्यवर कांशीराम जी बने। कांशीराम जी ने सोती हुई जनता को जगाने का काम किया आज वहीं श्री राहुल गांधी जी कर रहे हैं। आज कांशीराम जी की असली उत्तराधिकारी के रूप कांग्रेस पार्टी कार्य रही है।

संगोष्ठी में अपने विचार रखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन मा0 श्री तनुज पुनिया जी-सांसद ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार दलितों और वंचितों के हाथ से कलम छीनना चाहती है। बाबा साहब और मान्यवर कांशीराम कलम की विचारधारा से संघर्ष की बात करते थे। आज हमारी लड़ाई राहुल गांधी जी लड़ रहे हैं हमे उनकी इस लड़ाई में उनका साथ देना चाहिए।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए राकेश राठौर जी सांसद ने कहा कि आज दलितों और पिछड़ों को समाज में जो मान सम्मान मिल रहा है और वह मजबूत हो रहे हैं वह बाबा साहब के संविधान और मान्यवर कांशीराम जी के संघर्ष की देन है। भाजपा सरकार हमारे इन अधिकारों को छीनने के लिए आमादा है, अतः इस दलित विरोधी पार्टी को आने वाले चुनाव में सत्ता से दूर करना ही होगा।

पूर्व सांसद दानिश अली जी ने कहा कि बाबा साहब के संघर्ष को कांशीराम जी ने आगे बढ़ाया और आज इस प्रयोजन केा बढ़ाने का काम अगर कोई कर रहा है तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जी ही कर रहे हैं।

पूर्व सांसद ओमवती जी ने कहा कि जो दलित समाज आज मायावती जी के साथ है उसके समर्थन को बहन आज भाजपा के हाथों बेचने का काम कर रही हैं।

पूर्व मंत्री ओ0पी0 त्रिपाठी ने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी एवं बहुजन समाज पार्टी के विचारों को धूमिल करने का काम आज मायावती जी द्वारा किया जा रहा है।

आयोजित संगोष्ठी में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र दमन सिंह बब्लू, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी एवं डॉ0 शहजाद आलम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 उमा शंकर पाण्डेय, मनोज यादव, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ0 अमित कुमार राय, प्रो0 श्रवण कुमार गुप्ता, प्रो0 आर0बी0 बौद्ध, आसिफ रिज़वी रिंकू, सिद्धि श्री, दयानंद दुसाध, अनामिका यादव,  जैनब हैदर सहित भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने मान्यवर कांशीराम जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।