रविवार, 12 अक्टूबर 2025

लखनऊ :LDA के द्वारा सील भवन में निर्माण कराने पर केस दर्ज।||Lucknow:LDA files case against construction workers in a sealed building.||

शेयर करें:
लखनऊ :
LDA के द्वारा सील भवन में निर्माण कराने पर केस दर्ज।
अवर अभियंता ने दर्ज कराया मुकदमा।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र के मवैया में एलडीए द्वारा नक्शा पास न होने पर एलडीए ने वर्ष 2020 में एक भवन को सिल कर दिया ।भवन सिल होने के बावजूद भी भवन स्वामी द्वारा चोरी चुपके भवन में निर्माण कार्य सुचारू रूप से जारी था जिसकी जानकारी होने पर एलडीए जेई ने तीन लोगों के खिलाफ आलमबाग थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। एलडीए जोन 6 अवर अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि मवैया चौराहा, वार्ड सेवाग्राम स्टेडियम, आलमबाग भूखण्ड संख्या-220 का एलडीए द्वारा स्वीकृत नक्शा पास न होने पर तत्कालीन अधिकारी ने वर्ष 2020 में भूखंड पर निर्माण कार्य को बंद करवा सील कर दिया गया था इस बावजूद भवन स्वामी 
इंजना बाई पत्नी भगवान दास, अमीश अनन्दानी पत्नी सुभाश लाल अनन्दानी एवं भगवान दास सिल होने के बावजूद रात्रि समय और अवकाश के दिनों में चोरी चुपके भवन का निर्माण कार्य जारी कर रखा था जिसकी जानकारी होने पर पुनः कार्य को बंद करवाते हुए आलमबाग थाने पर शुक्रवार को नामजद शिकायत किया है। आलमबाग पुलिस अवर अभियंता की शिकायत पर नामजद मुकदमा दर्ज कर भवन स्वामियों के खिलाफ कार्यवाही में जुटी है ।