शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

अलीगढ़: कोर्ट में ड्रामा: रिटायर्ड CRPF दारोगा व भतीजे के डबल मर्डर केस में बड़ा एक्शन, मुख्य आरोपी सचिन गुर्जर गिरफ्तार!!

शेयर करें:

अलीगढ़: कोर्ट में ड्रामा: रिटायर्ड CRPF दारोगा व भतीजे के डबल मर्डर केस में बड़ा एक्शन, मुख्य आरोपी सचिन गुर्जर गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा/अलीगढ़। दीपावली की रात हुए रिटायर्ड CRPF दारोगा अजयपाल भाटी और उनके भतीजे दीपांशु भाटी के दोहरे हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को अलीगढ़ जिला सत्र न्यायालय में फिल्मी अंदाज में ड्रामा देखने को मिला, जब दो शूटर कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के कुख्यात गैंग से जुड़े सचिन गुर्जर और बॉबी तोंगड़ा कोर्ट में आत्मसमर्पण करने आए थे। इस दौरान नोएडा कमिश्नरेट की जारचा थाना पुलिस और SOG टीम मौके पर पहुंच गई। सरेंडर के दौरान पुलिस और कुछ अधिवक्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई।

हंगामे के बीच बॉबी तोंगड़ा ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि मुख्य आरोपी सचिन गुर्जर को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के दौरान सचिन रोता-चिल्लाता रहा और एनकाउंटर के डर से खुद को बचाने की गुहार लगाता रहा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वारदात के बाद से सचिन अलीगढ़ में कुछ अधिवक्ताओं के आश्रय में छिपा हुआ था। नोएडा पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर दबिश दी, जिसके दौरान पुलिस और अधिवक्ताओं में झड़प भी हुई।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच बहस देखी जा सकती है। दोनों आरोपी कई अन्य मामलों में भी वांछित बताए जा रहे हैं।

नोएडा पुलिस ने सचिन गुर्जर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड की साजिश और शूटर नेटवर्क से जुड़े अन्य नामों का खुलासा किया जाएगा।

जारचा पुलिस व SOG की संयुक्त कार्रवाई में सफलता — दीपावली पर हुए दोहरे हत्याकांड की जांच में आया बड़ा मोड़।।