गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनीपुर चौराहे के पास आज गुरुवार को हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके पति घायल हो गए। घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक एक डंपर ने हिन्दूनगर ख़ास गाँव निवासी बाइक सवार पति पत्नी (शिवकुमार मिश्रा व मालती देवी) को टक्कर मार दी। इस घटना में पत्नी मालती की मौत हो गई जबकि उनके पति शिवकुमार घायल हो गए। बताया जा रहा है की शिवकुमार अपनी पत्नी के साथ लखनीपुर बाजार गए थे। वापस लौटते समय लखनीपुर बाजार के पास विजयगढ़वा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पति-पत्नी सड़क पर गिर गए और डंपर का पहिया मालती के सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू की है।