गौतमबुद्धनगर: थाना सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — मारपीट के मामले में चार वांछित आरोपी गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना सूरजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम लखनावली में हुई मारपीट की घटना में वांछित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की, जिससे घटना के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 25 अक्टूबर 2025 की रात ग्राम लखनावली में वादी के घर में घुसकर कुछ लोगों ने वादी, उनकी पत्नी और बच्चों के साथ गंभीर मारपीट की थी। घटना के बाद पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर थाना सूरजपुर में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया और आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम गठित की गई थी।
थाना सूरजपुर पुलिस ने 26 अक्टूबर को चार अभियुक्तों —
1️⃣ पंकज शर्मा पुत्र रितुराज शर्मा (उम्र 30 वर्ष),
2️⃣ प्रिंस शर्मा पुत्र रितुराज शर्मा (उम्र 27 वर्ष),
3️⃣ आकाश पुत्र रितुराज शर्मा (उम्र 25 वर्ष),
4️⃣ मनीष शर्मा पुत्र संजय शर्मा (उम्र 20 वर्ष)
— को ग्राम लखनावली से गिरफ्तार किया। सभी अभियुक्त थाना सूरजपुर क्षेत्र के ही निवासी हैं।
अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0- 620/2025, धारा 191(2)/333/115(2)/351(3) बीएनएस, थाना सूरजपुर के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है।
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रिंस शर्मा का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में तीन मुकदमे थाना सूरजपुर व थाना इकोटेक-3 में दर्ज हैं।
थाना पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।।
