गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस ने 312 लीटर अवैध शराब को किया नष्ट, न्यायालय के आदेश पर बड़ी कार्रवाई!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा, 26 अक्टूबर 2025।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-2 पुलिस ने माननीय न्यायालय के आदेशानुसार बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 312 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया। यह कार्रवाई आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 35 मामलों (वर्ष 2024 के 23 व 2025 के 12 अभियोग) से संबंधित बरामद शराब के संबंध में की गई।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार माल निरस्तीकरण अभियान के अंतर्गत की गई। इस दौरान पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा/अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त सेन्ट्रल नोएडा प्रथम व प्रभारी निरीक्षक थाना फेस-2 की उपस्थिति में जेसीबी की मदद से शराब को तोड़कर व गड्ढा खुदवाकर मिट्टी में दबाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। न्यायालय के आदेशों का अनुपालन करते हुए बरामद माल को नष्ट करना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।।
