गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-63 पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 बंडल बिजली तार, तांबा प्लेट, बाइक और अवैध हथियार बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई भारी मात्रा में बिजली के तार, तांबे की प्लेट, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमित कुमार उर्फ अजीत पुत्र मुन्ना लाल (निवासी ग्राम पाली खुर्द, इटावा, वर्तमान पता बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63) और बिट्टू पुत्र टैम्पू (निवासी समसपुरा, इटावा, वर्तमान पता छिजारसी, थाना सेक्टर-63) के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्तों की उम्र क्रमशः 27 और 20 वर्ष है।
थाना सेक्टर-63 पुलिस टीम ने 25 अक्टूबर 2025 को मेट्रो पिलर के पास से दोनों को दबोचा। तलाशी के दौरान इनके पास से 14 बंडल बिजली के तार, दो तांबा प्लेट, मोटरसाइकिल (UP16AA4632) और दो अवैध चाकू बरामद हुए।
इस संबंध में थाना सेक्टर-63 पर मुकदमा संख्या 476/2025, धारा 305/317(2) बीएनएस एवं 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल ने बताया कि दोनों अभियुक्त आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रह चुके हैं। पुलिस अब इनके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।।
