रविवार, 26 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में मोबाइल छिनैती करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, कई वारदातों का खुलासा!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में मोबाइल छिनैती करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, कई वारदातों का खुलासा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मोबाइल छिनैती की घटनाओं में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान राजेश पुत्र राजकुमार और अजय पुत्र राजकिशोर के रूप में हुई है। दोनों को जुबलियेंट पार्क बी ब्लॉक, सेक्टर-58 के पास से दबोचा गया।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में दोनों अभियुक्त पकड़े गए। बरामद मोबाइल फोन में एक मोटोरोला और एक पोको कंपनी का मोबाइल शामिल है।

पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा
पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह मोबाइल फोन अलग-अलग स्थानों से चोरी किए थे — मोटोरोला मोबाइल करीब दो माह पहले सेक्टर-57 स्थित अग्रवाल चौराहे के पास से और पोको मोबाइल दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से चोरी किया गया था। बरामद मोटोरोला मोबाइल के संबंध में थाना सेक्टर-58 में मुकदमा मु0अ0सं0-320/2025 दर्ज है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1️⃣ राजेश पुत्र राजकुमार, निवासी ग्राम मुसीदाबाद, गंगारामपुर (पश्चिम बंगाल), वर्तमान पता ग्राम चौड़ा, थाना सेक्टर-24, नोएडा, उम्र लगभग 20 वर्ष।
2️⃣ अजय पुत्र राजकिशोर, निवासी गुलरिया, थाना दिवियापुर, जनपद औरैया, वर्तमान पता ग्राम चौड़ा, थाना सेक्टर-24, नोएडा, उम्र लगभग 25 वर्ष।

अपराधिक इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त राजेश के खिलाफ चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और आबकारी एक्ट से संबंधित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें थाना सेक्टर-24, थाना सेक्टर-58 (नोएडा) और थाना इंदिरापुरम (गाजियाबाद) शामिल हैं। अभियुक्त अजय के खिलाफ भी सेक्टर-58 थाने में गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं।

बरामदगी
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से छिनैती किए गए दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों अभियुक्त आदतन अपराधी हैं और इनकी गिरफ्तारी से मोबाइल छिनैती की कई घटनाओं के खुलासे की संभावना है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।।