शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

दादरी पुलिस की बड़ी कामयाबी : वांछित बदमाश तमंचे समेत गिरफ्तार!!

शेयर करें:

दादरी पुलिस की बड़ी कामयाबी : वांछित बदमाश तमंचे समेत गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर। थाना दादरी पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए ग्राम रामपुर फतेहपुर में हुए हालिया बलवा प्रकरण से जुड़े एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

थाना दादरी पुलिस टीम ने 03 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर उमा पब्लिक स्कूल के पास से अभियुक्त अंकित कसाना पुत्र तेजवीर कसाना निवासी ग्राम रामपुर फतेहपुर, थाना दादरी (उम्र लगभग 27 वर्ष) को दबोच लिया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त असलहा मिला।

गौरतलब है कि इसी मामले में संलिप्त 5 अन्य अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अब इस गिरफ्तारी से पूरा गैंग कानून के शिकंजे में आ गया है।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

अभियुक्त अंकित कसाना के विरुद्ध थाना दादरी में मु0अ0सं0 0527/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/109/115(2)/352/3(5) बीएनएस, धारा 7 सीएलए एक्ट तथा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

बरामदगी

  • एक तमंचा .315 बोर
  • एक जिंदा कारतूस .315 बोर

पुलिस का कहना है कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों पर कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।