शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न, सीडीओ ने दिए कड़े निर्देश!!

शेयर करें:


जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न, सीडीओ ने दिए कड़े निर्देश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतम बुद्ध नगर, 03 अक्टूबर 2025।
जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति-शासी निकाय की समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग और संबंधित शाखाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिले की रैंकिंग को UP हेल्थ डैशबोर्ड पर सुधारना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए चिकित्सा अधीक्षक दनकौर और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नोडल अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी ब्लॉकों में डेटा वैलिडेशन की बैठकें संपन्न कर उनकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रस्तुत करने को कहा गया।

डॉ. द्विवेदी ने e-संजीवनी टेली-कंसल्टेशन में कमजोर प्रदर्शन करने वाले 5 चिकित्सा अधिकारियों और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। जिला अस्पताल में एसएनसीयू में बेड ऑक्यूपेंसी दर कम होने पर चिंता जताते हुए इसे बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

निर्माण कार्यों की धीमी रफ्तार पर उन्होंने नाराज़गी जताई और आगामी बैठक में कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य करने के आदेश दिए। वहीं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए विस्तृत माइक्रो प्लान शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा।

सीडीओ ने अधिकारियों से अपील की कि “विकसित भारत” के लिए सभी अधिकारी कम से कम तीन सुझाव दें। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सीएचसी जेवर को मुख्यालय पर निवास न करने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में VHND के संचालन को और प्रभावी बनाने, आशाओं के प्रशिक्षण को पूर्ण करने तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने पर जोर दिया गया।।