लखनऊ :
पांच किलो अवैध गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित गंगाखेड़ा रेलवे अण्डरपास से बाइक सवार तीन गांजा तस्कर को 5 किलो अवैध गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
विस्तार :
थाना कृष्णा नगर इस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में अपना परिचय जवही मलही मुस्तकील थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर हाल पता सीपेट चौराह नादरगंज रुस्तमविहार कालोनी थाना कृष्णानगर निवासी कलीमुद्दीन उर्फ कलाम पुत्र रमजान मियां सहित दूसरे ने फिरोज खांन पुत्र मुख्तार खांन निवासी कस्वा तकीनगर थाना कोतवाली जनपद उन्नाव निवासी व तीसरे ने परिचय शमशुल्ला खांन पुत्र शमीउल्ला खांन दामोदर नगर आलमबाग थाना कृष्णानगर लखनऊ निवासी के रूप में दिया है। तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।