बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: डॉ. कल्पना भूषण को “श्रेष्ठ भारतीय अवार्ड” से सम्मानित — समाजसेवा व कला के क्षेत्र में अद्भुत योगदान के लिए मिली पहचान!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: डॉ. कल्पना भूषण को “श्रेष्ठ भारतीय अवार्ड” से सम्मानित — समाजसेवा व कला के क्षेत्र में अद्भुत योगदान के लिए मिली पहचान!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा/मोहाली।
नोएडा सेक्टर-11 स्थित कल्पना कला केंद्र की निदेशक व प्रसिद्ध नृत्यांगना डॉ. कल्पना भूषण को मोहाली स्थित सीजीसी यूनिवर्सिटी में “श्रेष्ठ भारतीय अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें समाजसेवा, कला और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया।

डॉ. कल्पना भूषण ने न केवल नृत्य के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है, बल्कि उन्होंने अपनी कला को समाजसेवा से भी जोड़ा है। वे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों—जिनमें रिक्शा चालकों, सफाईकर्मियों और घरेलू सहायिकाओं की बेटियाँ शामिल हैं—को निशुल्क नृत्य प्रशिक्षण देकर उनके आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता को बढ़ाने का कार्य कर रही हैं।

उनकी यह पहल कला के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा देती है। इसी योगदान को देखते हुए उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया।

डॉ. कल्पना भूषण को इससे पहले भी एपीजे अवार्ड, राजीव गांधी पुरस्कार, वुमन एंटरप्रेन्योर अवार्ड और वुमन लीडर अवार्ड जैसे कई सम्मान मिल चुके हैं। वे हमेशा समाज में कुछ नया और सार्थक करने की भावना से प्रेरित होकर काम करती हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहती हैं।

“कला केवल अभिव्यक्ति नहीं, समाज परिवर्तन का साधन भी है,” — डॉ. कल्पना भूषण