गौतमबुद्धनगर: मुख्यमंत्री योगी ने किया जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण, बोले – “प्रदेश की प्रगति का बनेगा प्रवेश द्वार”!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: जेवर (गौतमबुद्धनगर), 25 अक्टूबर 2025।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि “एयरपोर्ट के शुभारंभ से पहले सभी कार्य तय समयसीमा में और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि “नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति, औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन का प्रमुख केंद्र बनेगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।”
वहीं जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “यह एयरपोर्ट केवल एक परियोजना नहीं, बल्कि विकास और परिवर्तन का प्रतीक है। अब जेवर का सपना साकार होने जा रहा है। एयरपोर्ट से लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में नई जान आएगी। अब विकास जेवर के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में जेवर अब उत्तर भारत का नया विकास केंद्र बनता जा रहा है। आने वाले समय में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरे प्रदेश की प्रगति का प्रतीक बनेगा।!
