गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र मे एक किशोर की हत्या के मामले ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है। किशोर की हत्या के बाद एक आरोपी जहाँ जेल मे है वहीँ आज शनिवार को समाजवादी पार्टी की सिराथू विधायक पल्लवी पटेल पीड़ित परिवार से मिलने इटियाथोक पहुंचीं। पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद उन्होंने परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर गोंडा बलरामपुर राजमार्ग पर समर्थकों संग धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरने के दौरान पल्लवी पटेल सड़क पर ही समर्थकों के साथ बैठ गईं, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लम्बे जाम की वजह से आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गया। पल्लवी पटेल ने कहा कि जब तक अधिकारियों को मौके पर नहीं बुलाया जाता है तब तक वह धरना खत्म नहीं करेंगी। उन्होंने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। साथ ही घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। उन्होंने जिला प्रसाशन पर आरोप लगाते हुए कहा की घटना के बाद कोई जिम्मेदार आजतक यहाँ पीड़ित परिवार के आंसू पोंछने तक नहीं आया। कहा की मेरे आने और इस कार्यक्रम की पूर्व सूचना सभी को पूर्व मे थी बावजूद इसके मौके पर कोई जिम्मेदार नहीं आया और जबाब मे इसकी टोपी उसके सर पर रखने का खेल हो रहा है। कहा की अगर कार्यक्रम की सूचना नहीं थी तो आपकी एलआईयू, पुलिस व प्रसाशन क्या घंटा बजा रही थी?
👉🏻 शनिवार को करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद उप जिलाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता के लिखित आश्वासन पर धरना खत्म हुआ। उप जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को रेडक्रॉस सोसाइटी से मुआवजा और एक महीने में आवास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है। जाम के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई और पुलिस रास्ता खुलवाने में जुटी रही।
बता दे की मेहनौन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा भवानीपुर खुर्द (बंधुक पुरवा) में 15 वर्षीय मंगलदेव वर्मा की अब से करीब एक सप्ताह पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले मे आरोपी को पुलिस ने जेल भी भेजा है। अब यह मामला राजनीतिक रंग ले चुका है। शनिवार को दोपहर मे सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल ने उक्त गांव मे पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट की और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। पीड़ित परिवार को उन्होंने आर्थिक मदद भी की। विधायक पल्लवी पटेल अपने समर्थको संग मांग को लेकर यहाँ मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गई। मौके पर यहाँ काफी भीड़ रही। पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैया सहित अन्य मांग को लेकर भारी भीड़ व समर्थकों ने गोडा- बलरामपुर हाइवे को अचानक जाम कर दिया। समर्थको ने यहाँ पल्लवी पटेल के मौजूदगी मे जोरदार नारे भी लगाए। इस दौरान यहाँ अफरा तफरी का माहौल रहा और आवागमन भी बाधित रहा। जाम की वजह से लोगो को इधर से उधर आने जाने मे दिक्क़त हुई। पल्लवी पटेल ने कहा की सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है और वह पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तक संघर्ष करती रहेंगी। फिलहाल जाम रास्ते को खुलवाने को लेकर सीओ सदर विनय कुमार सिंह स्थानीय थाना के पुलिस टीम सहित हलकान रही।