गोण्डा- बच्चों और शिष्य की प्रतिभा को पहचानकर उन्हें निखारने का काम गुरु ही करते हैं और पिता ही गुरु हों तो परिवार और समाज दोनों को इसका अधिक लाभ मिलता है। यह बातें भारत विकास परिषद गोनार्द शाखा के अध्यक्ष अजेय विक्रम सिंह ने इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा को व उनकी होनहार बेटियों गूगल गर्ल अंशिका मिश्रा और अनामिका मिश्रा को भारत विकास परिषद की तरफ से सम्मानित करने के दौरान शनिवार को कही। कोषाध्यक्ष अजय प्रकाश सिंह ने कहा की दोनों होनहार बेटियों ने साबित किया है कि वह किसी भी मामले मे बेटों से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा की गूगल गर्ल अंशिका मिश्रा ने सामान्य ज्ञान में एशिया बुक ऑफ रिकार्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड, चैंपियन वर्ल्ड ऑफ रिकार्ड जैसे कई खिताब को जीतकर समाज का नाम रोशन किया है। साथ ही छोटी बिटिया अनामिका मिश्रा ने गांधी जयंती के अवसर पर 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ लगाकर जनपद का नाम रोशन किया। इसके साथ ही अनामिका ने मात्र 8 मिनट में 240 पुशअप लगाकर रिकॉर्ड बनाया है, जो सराहनीय है। प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा जनपद का अनुकरणीय उदाहरण है, जिसमें से कई छात्र व छात्राएं अपने जनपद, राष्ट्र और विश्व पटल पर नाम रोशन कर रहे हैं। मौके पर देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।