मा० राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण की समीक्षा, अधिकारियों को दिए पारदर्शिता और समयबद्धता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 10 अक्टूबर 2025
उत्तर प्रदेश के माननीय राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन गौतमबुद्धनगर के सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण अभियान–2025 की प्रगति की समीक्षा हेतु मंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत और बुलंदशहर के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) तथा मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने अब तक की गई कार्रवाई और आगामी कार्ययोजना का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि “पंचायत चुनाव लोकतंत्र की आधारशिला हैं, अतः निर्वाचक नामावली की शुद्धता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।”
उन्होंने निर्देश दिए कि पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने में कोई लापरवाही न हो और अपात्र या डुप्लीकेट प्रविष्टियों को नियमानुसार हटाया जाए। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त पर्यवेक्षकों को सक्रिय रूप से क्षेत्रीय सत्यापन और निगरानी करने के निर्देश दिए।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सभी जिलाधिकारी दैनिक समीक्षा करें, प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से आयोग को भेजें और कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि आयोग गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी कार्य की अपेक्षा करता है ताकि आगामी पंचायत चुनाव निष्पक्ष, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकें।
बैठक के अंत में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार ने सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और बैठक का समापन किया।