शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

नोएडा हाट में शुरू हुआ 10 दिवसीय “यू.पी. ट्रेड शो–स्वदेशी मेला 2025”, ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने किया उद्घाटन!!

शेयर करें:

नोएडा हाट में शुरू हुआ 10 दिवसीय “यू.पी. ट्रेड शो–स्वदेशी मेला 2025”, ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने किया उद्घाटन!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने, स्थानीय कारीगरों व उद्यमियों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 10 अक्टूबर 2025।
उत्तर प्रदेश के शिल्पियों, कारीगरों और स्थानीय उद्यमियों को मंच प्रदान करने तथा स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से नोएडा हाट, सेक्टर-33ए में “यू.पी. ट्रेड शो–स्वदेशी मेला 2025” का भव्य शुभारंभ हुआ। इस दस दिवसीय मेले का उद्घाटन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के माननीय राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने फीता काटकर किया।


उद्घाटन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवकांत द्विवेदी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर माननीय मंत्री का स्वागत किया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह को जीवंत बना दिया।


अपने संबोधन में मंत्री डॉ. तोमर ने कहा कि यह मेला “वोकल फॉर लोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक सशक्त पहल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार कारीगरों, शिल्पियों और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।


मंत्री ने मेले में लगाए गए ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट–वन प्रोडक्ट) स्टालों का अवलोकन किया और शिल्पियों से संवाद किया। उन्होंने वस्त्र, माटी कला, लकड़ी शिल्प, हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों की गुणवत्ता व डिज़ाइन की प्रशंसा करते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश के शिल्पी अपनी परंपरा और कौशल से प्रदेश की पहचान को वैश्विक मंच पर मजबूत कर रहे हैं।”


इस दौरान ओडीओपी, टूल किट योजना तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं सामग्री वितरित की गई।


मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मेला 9 से 18 अक्टूबर 2025 तक आमजन के लिए खुला रहेगा। लगभग 100 स्टालों में स्वदेशी उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। इन उत्पादों पर जीएसटी दरों में रियायतें भी दी जा रही हैं।


मेले में आगंतुकों ने शिल्पियों के कार्य की सराहना की और स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी कर “स्थानीय से वैश्विक” की दिशा में योगदान दिया। लाइव डेमो, कार्यशालाएँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ मेले का मुख्य आकर्षण बनी हुई हैं।


इस अवसर पर माननीय एमएलसी श्रीचंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।।