गौतमबुद्धनगर: सालारपुर में ठेले को लेकर हुआ विवाद, युवक की चाकू मार कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा सालारपुर, थाना सेक्टर-39: थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के ग्राम सालारपुर में आज 26 अक्टूबर 2025 को एक दर्दनाक घटना सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सालारपुर में राजन शाह (27), निवासी ग्राम मोहम्मदपुर, थाना माझी, जनपद छपरा (बिहार) और सुरेश (38), निवासी ग्राम हरनाई राइयणा, थाना चिरैया, जनपद मोतिहारी (बिहार) के बीच अपने ठेले को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।
विवाद के दौरान सुरेश ने राजन शाह पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजन को उनके भाई द्वारा तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों की सभी कोशिशों के बावजूद राजन शाह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने घटना स्थल से चाकू बरामद कर आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है। थाना सेक्टर-39 के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोग इस घटना से सकते में हैं और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना के समय क्षेत्रीय उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद थे और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया।
स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों का कहना है कि सालारपुर में ठेले व व्यापारिक विवाद अक्सर होते रहते हैं, लेकिन इस प्रकार की हिंसक घटना पहली बार सामने आई है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान भी जुटा रही है ताकि पूरी घटना का विस्तृत पता लगाया जा सके।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और जांच में सहयोग करें।।
