गौतमबुद्धनगर: रबूपुरा में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 26 अक्टूबर 2025: थाना रबूपुरा पुलिस ने हत्या के आरोपी सुमित मीणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गाँव चचुरा नहर की पुलिया के पास से लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर दबोचा गया। इस गिरफ्तारी से एक गंभीर हत्या मामले में पुलिस की सघन कार्रवाई और त्वरित कार्रवाई का संदेश जाता है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को रबूपुरा क्षेत्र में मजरूब सुमित कुमार और अनिकेत पुत्र सतीश के बीच लाठी-डंडों से मारपीट हुई थी। इस घटना के संबंध में सुमित कुमार के भाई की तहरीर पर मुकदमा संख्या 230/2025 दर्ज किया गया था। घटना में घायल अनिकेत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 24 अक्टूबर 2025 को उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इसके बाद, मामले में धारा 109 बीएनएस को धारा 103(2) बीएनएस में परिवर्तित कर मुकदमा संशोधित किया गया।
पुलिस की कार्रवाई:
थाना रबूपुरा पुलिस ने आरोपी सुमित मीणा पुत्र रामकिशन उर्फ रामचरण को गिरफ्तार किया। इससे पहले, मुकदमे में नामजद अन्य चार आरोपी – युवराज मीणा, जितेन्द्र जीतू मीणा, रचित और अंकित – को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
अभियुक्त का विवरण:
- नाम: सुमित मीणा (उर्फ रामचरण)
- पिता का नाम: रामकिशन
- पता: मौहल्ला मीणा ठाकुरान, कस्बा व थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर
पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0 230/2025 धारा 191(2)/190/115(2)/352/103(2)/309(4) बीएनएस व 3(1)(द)/3(1)(ध) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट, थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर।।
