गौतमबुद्धनगर: दनकौर पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 1.2 किलो गांजा बरामद!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 26 अक्टूबर 2025: थाना दनकौर पुलिस ने सक्रिय लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुढ़िया गोलचक्कर से चपरगढ़ की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर अभियुक्त लव सैनी (19) पुत्र जगदीश सैनी को धर दबोचा।
अभियुक्त के कब्जे से कुल 01 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत दर्ज मु0अ0सं0-287/2025 के अंतर्गत की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त मो0 प्रेमपुरी, थाना दनकौर का निवासी है और गांजा तस्करी की अंतरजाल में सक्रिय था। बरामद गांजा की कीमत और उसके वितरित किए जाने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस गिरफ्तारी से दनकौर क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
बरामदगी का विवरण:
- 01 किलो 200 ग्राम गांजा।।
