सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा, रोजगार और विकास पर जोर!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा, रोजगार और विकास पर जोर!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 26 अक्टूबर 2025: उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग के माननीय मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने आज नोएडा के शक्ति सदन गेस्ट हाउस, सेक्टर-38 में जिला स्तरीय अधिकारियों, लीड बैंक प्रबंधक और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मत्स्यपालन क्षेत्र में रोजगार सृजन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया।

माननीय मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं और कार्यक्रमों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से क्रियान्वित किया जाए, ताकि मत्स्यपालन से जुड़े लाभार्थियों को अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मत्स्यपालन केवल रोजगार का स्रोत नहीं बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण स्तंभ भी है। इसके लिए सभी अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए किसानों, मत्स्यपालकों और उद्यमियों को योजनाओं से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।

बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य योजना, नील क्रांति मिशन, निशाद राज योजना और प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि पात्र लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए और उन्हें समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।

सिंचाई विभाग को मत्स्यपालन के अनुकूल जलाशयों और तालाबों के पुनरुद्धार के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए, जबकि लीड बैंक प्रबंधक को लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया सरल और त्वरित बनाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मत्स्यपालक कल्याण कोष के अंतर्गत मत्स्यपालकों को चिकित्सा सहायता, शिक्षा सहायता, बीमा सहायता, प्रशिक्षण तथा किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत अब तक 8 लाभार्थियों को लाभ दिया गया है, निशाद राज योजना में 2 लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हुआ है, प्रधानमंत्री मत्स्य संवीदा योजना के तहत 15 लाभार्थियों और प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना के तहत 242 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जा चुका है।

डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि सरकार मत्स्यपालन क्षेत्र को आत्मनिर्भर भारत अभियान का सशक्त स्तंभ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मत्स्यपालकों को तकनीकी सहायता, वित्तीय सहयोग और विपणन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य मत्स्य अधिकारी आशीष मौर्य, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद मंत्री ने मीडिया से संवाद कर सरकार की प्राथमिकताओं की जानकारी साझा की।।