गौतमबुद्धनगर: मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक नामावली के लिए आवेदन 6 नवंबर तक!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 26 अक्टूबर, 2025:
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर, अतुल कुमार, ने जिले के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और मतदाताओं को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मेरठ खंड स्नातक एवं मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण किया जा रहा है।
इस प्रक्रिया के तहत, पात्र स्नातक मतदाता फार्म-18 और शिक्षक मतदाता फार्म-19 में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर, 2025 है। आवेदन संबंधित कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत किए जा सकते हैं, या मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन भी किया जा सकता है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह नोटिस दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान समाचार पत्रों के 30 सितम्बर, 2025 के संस्करणों में प्रकाशित किया गया था। जो पात्र व्यक्ति अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे समय रहते आवेदन करें ताकि उनका नाम विधान परिषद के संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जा सके।
अधिकारियों ने जनपद के स्नातक और शिक्षक मतदाताओं से विशेष रूप से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने आवेदन प्रस्तुत करें, ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत से बचा जा सके।।
