गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-6 में युवक-युवतियों के दो गुटों में भिड़ंत, 9 हिरासत में!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा, थाना फेस-1 क्षेत्र:
नोएडा सेक्टर-6 में रविवार देर शाम युवक-युवतियों के दो गुटों के बीच कहासुनी ने अचानक मारपीट का रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर आपसी कमेंटबाजी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।
सूचना पर थाना फेस-1 पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों गुटों के कुल 9 लोगों (4 युवक, 5 युवतियाँ) को हिरासत में लिया है। फिलहाल सभी से थाने में पूछताछ की जा रही है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और झगड़े के दृश्य साफ़ देखे जा सकते हैं। पुलिस वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी फेस-1 ने बताया कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी विवाद की स्थिति में स्वयं कानून हाथ में न लें, बल्कि तत्काल पुलिस को सूचना दें ।।
