गौतमबुद्धनगर ::अग्निशमन कर्मियों को दिया गया जीवनरक्षक सीपीआर प्रशिक्षण!!
फायर स्टेशन फेज-1 में 50 से अधिक कर्मियों ने सीखी आपातकालीन सहायता की तकनीक
दो टूक :: नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार के पर्यवेक्षण में सोमवार को फायर स्टेशन फेज-1 में सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में 50 से अधिक अग्निशमन कर्मियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण एक निजी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें कर्मियों को आपात स्थिति में घायल या बेहोश व्यक्ति को जीवनरक्षक प्राथमिक सहायता प्रदान करने की विधियां सिखाई गईं।
कर्मियों ने प्रशिक्षण के दौरान उत्साहपूर्वक अभ्यास किया और सीपीआर तकनीक के साथ-साथ आग लगने की स्थिति में त्वरित बचाव और राहत उपायों पर भी जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विशेषज्ञों ने सभी को अग्निसुरक्षा उपायों एवं जनसुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया।।