गौतमबुद्धनगर:: त्योहारों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने एसीपी संग की फुट पेट्रोलिंग, दिए सतर्कता के निर्देश।।
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने एसीपी-1 सेंट्रल नोएडा श्रीमती वर्णिका सिंह के साथ थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए फुट पेट्रोलिंग कर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान अधिकारियों ने बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। डीसीपी ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि संदिग्ध वाहनों की बैरिकेडिंग लगाकर गहनता से जांच की जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
साथ ही, सभी पीसीआर एवं पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया, ताकि आमजन को त्योहारों के दौरान सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान किया जा सके।।