मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: “पुलिस स्मृति दिवस” पर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने दी शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि !!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: “पुलिस स्मृति दिवस” पर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने दी शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि !!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर !!
21 अक्टूबर 2025, मंगलवार — पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के रिजर्व पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आज “पुलिस स्मृति दिवस” बड़े ही श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने “वतन की राह पर वतन के नौजवां शहीद हो” की भावनात्मक धुन पर पुष्पचक्र अर्पित कर कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया।

समारोह के दौरान पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारी — अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्री राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) श्री अजय कुमार, पुलिस उपायुक्त (लाइन) श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री रवि शंकर निम, पुलिस उपायुक्त (नोएडा) श्री यमुना प्रसाद, पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) श्री शक्ति मोहन अवस्थी, पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) श्री साद मियां खान, तथा सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन व कमिश्नरेट) सुश्री ट्विंकल जैन उपस्थित रहे। इसके अलावा 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर के अधिकारी एवं जिले के सभी थानों व शाखाओं से पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपने शहीद साथियों को नमन किया।

कार्यक्रम में पुलिस बैंड की मधुर धुनों और अनुशासित परेड के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पूरा माहौल अनुशासन, सम्मान और भावना से ओतप्रोत था।

श्रद्धांजलि समारोह के उपरांत पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने जिले के तीन शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से भेंट की और उन्हें “शाल” भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा —

“पुलिस बलिदान और सेवा का प्रतीक है। हमारे शहीद पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं। उनका यह सर्वोच्च बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। पुलिस परिवार सदैव उनके परिजनों के साथ खड़ा रहेगा।”

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस हमें यह याद दिलाता है कि देश की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिसकर्मी किस हद तक समर्पित रहते हैं। हर वर्ष यह दिवस उन वीर सपूतों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने अपने कर्तव्य के दौरान देश और समाज के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। सभी उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने शहीदों के प्रति नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।।