मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

मऊ : पुलिस कप्तान ने गरीब बच्चों संग मनायी दीपावली।||Mau:The police captain celebrated Diwali with poor children.||

शेयर करें:
मऊ :
 पुलिस कप्तान ने गरीब बच्चों संग मनायी दीपावली।
बच्चों को मिष्ठान,कापी-कलम आदि देकर दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
दो टूक : मऊ जनपद के पुलिस अधीक्षक इलामारन द्वारा छोटी दीपावली के पूर्व संध्या पर दीपावली के दृष्टिगत आर्य समाज भवन थाना कोतवाली नगर में बच्चों को उपहार स्वरुप मिष्ठान, कापी-कलम आदि देकर दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी 
पुलिस अधीक्षक मऊ  इलामारन जी द्वारा दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर छोटी दीपावली के पूर्व संध्या पर दीपावली के दृष्टिगत आर्य समाज भवन थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ में जाकर बच्चों से उनके पढाई, स्वास्थ के संबंध में बताते हुए उपहार स्वरुप मिष्ठान, कापी, कलम, पटाखा आदि देकर दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी, तथा दीप जलाकर उनके साथ दीपावली मनाया गया जिससे वहा पर मौजूद समस्त बच्चों द्वारा द्वारा खुशी जाहिर की गई |