मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो वाहन चोर गिरफ्तार, तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद !!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो वाहन चोर गिरफ्तार, तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद !!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर के थाना सूरजपुर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे और निशानदेही पर तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को सूरजपुर पुलिस ने हरप्रसाद कॉलोनी, कस्बा सूरजपुर से वंश पुत्र राजकुमार और विवेक पुत्र बबलू को चोरी की मोटरसाइकिल (UP16 BE 6058) के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दोनों ने नोएडा के अलग-अलग इलाकों से दो और बाइक चोरी करने की बात कबूल की।

पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर बराही मंदिर रोड के पास बने खंडहर से दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं —

  1. स्प्लेंडर (काला रंग) – चैसिस नं. 06F16C09277
  2. स्प्लेंडर (काला रंग, बिना नंबर प्लेट) – चैसिस नं. MBLHA10EZBHM56306

पुलिस के अनुसार, चोरी की गई इन मोटरसाइकिलों के मूल स्थानों की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपी गाजियाबाद के राजीव कॉलोनी, थाना साहिबाबाद के रहने वाले हैं।

इस संबंध में थाना सूरजपुर पर मु.अ.सं. 614/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

👉 बरामदगी: कुल 03 चोरी की मोटरसाइकिलें
👉 गिरफ्तार आरोपी: वंश (18 वर्ष) और विवेक (21 वर्ष)