मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: थाना सेक्टर 142 में मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: थाना सेक्टर 142 में मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा: थाना सेक्टर-142 पुलिस ने एक कारगर छापेमारी में मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार यादव (22) को मेट्रो स्टेशन सेक्टर-142 के पास से दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी द्वारा 19 अक्टूबर 2025 को चौहान मार्केट से चोरी की गई मोटरसाइकिल (रजि0नं0- UP50AL3765) बरामद की गई है। शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

अभियुक्त का विवरण: संतोष कुमार यादव, पुत्र देवनारायण यादव, मूल निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर, थाना सीतापुर, सिराहा (नेपाल) है। वर्तमान में उसका पता ग्राम शिवा, थाना शिवा, पानीपत (हरियाणा) बताया गया है।

पंजीकृत अभियोग: मु0अ0सं0- 193/2025, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस, थाना सेक्टर-142, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी: चोरी की मोटरसाइकिल रजि0नं0- UP50AL3765।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल ने मामले की पुष्टि की और कहा कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।।