मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा पटाखे के विवाद में रिटायर्ड फौजी की मौत, गांव में पसरा मातम!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा पटाखे के विवाद में रिटायर्ड फौजी की मौत, गांव में पसरा मातम!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के ग्राम मुतैना में दीपावली के मौके पर पटाखे फोड़ने को लेकर हुआ मामूली विवाद एक बड़ी त्रासदी में बदल गया। पुलिस के अनुसार, ग्राम मुतैना निवासी सतपाल पुत्र चतर सिंह (62 वर्ष) की उसके ही सगे भतीजे से कहासुनी के दौरान ईंट लगने से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान आरोपी भतीजे ने गुस्से में आकर ईंट फेंकी, जो सतपाल के सिर में लग गई। गंभीर चोट लगने के बाद सतपाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना दनकौर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस ने आरोपी पक्ष के परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद शोक का माहौल है, वहीं पुलिस बल मौके पर तैनात है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने।

दनकौर पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।