रविवार, 12 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर:: महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर जागृति संस्कार केंद्र सक्रिय, सरकार से सहयोग की मांग!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर:: महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर जागृति संस्कार केंद्र सक्रिय, सरकार से सहयोग की मांग!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा। महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों की रोकथाम और समाज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जागृति संस्कार केंद्र दिल्ली द्वारा नोएडा के सेक्टर-12 स्थित भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अनिल किशन ने कहा कि संस्था वर्षों से “शिक्षित नारी, स्वस्थ नारी, सशक्त नारी” के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर युवतियों और महिलाओं के लिए हेल्थ कैंप, लीगल एडवाइस सेंटर, और रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और कानूनी व सामाजिक शोषण से बचाव कर सकें।


अध्यक्ष ने बताया कि संस्था इंजीनियरिंग मशीनरी ऑपरेटिंग जैसी तकनीकी प्रशिक्षण योजनाओं के माध्यम से युवतियों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है। साथ ही चरित्र निर्माण व देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए समाज को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का भी कार्य लगातार किया जा रहा है, ताकि युवतियां किसी भी प्रकार के भ्रम या धर्मांतरण के कुचक्र में न फंसें।


उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से अपील की कि समाजहित में कार्य करने वाली संस्थाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़कर सहयोग और आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि ऐसे जनकल्याणकारी कार्य और बड़े स्तर पर किए जा सकें।


संस्था का कहना है कि पर्याप्त आर्थिक संसाधनों के अभाव में कई योजनाएं सीमित दायरे में ही संचालित हो पा रही हैं, जबकि समाज में उनकी आवश्यकता बहुत अधिक है।।