गौतमबुद्धनगर :सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश तमंचे संग गिरफ्तार!!
दो टूक :: नोएडा।
थाना सूरजपुर पुलिस ने अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे बदमाश गौरव पुत्र स्व. पूना निवासी ग्राम फरुखनगर, थाना टीला मोड़, गाजियाबाद (उम्र 23 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उसे चौकी तिलपता क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास पुलिया से धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त गौरव थाना सूरजपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 528/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। अब उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 में एक और मुकदमा संख्या 588/25 दर्ज किया गया है।
🔹 अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
- मु.अ.सं. 2136/2021 धारा 394/411 भादवि, थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद
- मु.अ.सं. 2137/2021 धारा 414/482 भादवि, थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद
- मु.अ.सं. 2138/2021 धारा 379/411 भादवि, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर
- मु.अ.सं. 528/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना सूरजपुर
- मु.अ.सं. 588/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना सूरजपुर
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और यह क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।
बरामद हथियार को सील कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।।