गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

नोएडा में भूमाफियाओं पर प्राधिकरण का शिकंजा, सोरखा व जाहिदाबाद में अवैध कॉलोनी काटने वाले 7 पर थाना सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज!!

शेयर करें:


नोएडा में भूमाफियाओं पर प्राधिकरण का शिकंजा, सोरखा व जाहिदाबाद में अवैध कॉलोनी काटने वाले 7 पर थाना सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए अपनी जमीन पर अवैध कब्जा और कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

प्राधिकरण की टीम ने कार्रवाई करते हुए सोरखा और जाहिदाबाद क्षेत्रों में अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले सात लोगों—चेतन चौहान, बुधराज, राहुल, धीरज, करन सिंह, सतीश और राजेंद्र—पर थाना सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज कराया है।

यह एफआईआर प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक विनीत शर्मा की तहरीर पर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने नोएडा प्राधिकरण की भूमि पर बिना अनुमति के निर्माण कार्य शुरू कर रखा था। जानकारी मिलते ही प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की गई।

प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि सरकारी एवं प्राधिकरण भूमि पर अवैध कब्जा या निर्माण करने वालों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है, और आगे भी इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।।