नोएडा पुलिस ने त्योहारों व जुमे की नमाज से पहले संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त कर बढ़ाई सुरक्षा, जनता से सहयोग की अपील!!
नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आगामी त्योहारों और जुमे की नमाज के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) श्री शक्ति मोहन अवस्थी के पर्यवेक्षण में अपर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) श्रीमती शैव्या गोयल ने थाना फेस-2 क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों का गहन निरीक्षण किया और स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना।
अपर डीसीपी ने लोगों को त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपील की कि कोई भी अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएँ। उन्होंने आश्वस्त किया कि आमजन की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और त्योहारों एवं नमाज के मद्देनज़र सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित कर दिए गए हैं।
उन्होंने नागरिकों से “पुलिस-जन सहयोग” को और मजबूत बनाने की अपील की ताकि गौतमबुद्धनगर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सभी लोग सहभागिता निभा सकें।