शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

नोएडा में जुम्मे की नमाज सकुशल सम्पन्न, 2000 पुलिसकर्मी रहे मुस्तैद!!

शेयर करें:


नोएडा में जुम्मे की नमाज सकुशल सम्पन्न, 2000 पुलिसकर्मी रहे मुस्तैद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

नोएडा। शुक्रवार को जनपद गौतमबुद्धनगर में जुमे की नमाज शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुई। बरेली विवाद की पृष्ठभूमि में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहा और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए। जिले के संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी रखते हुए पुलिस बल तैनात रहा।

वरिष्ठ अधिकारी खुद रहे मौजूद

नोएडा के सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद पर डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद, एडीसीपी, एसीपी समेत कई पुलिस अधिकारी स्वयं मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। नमाज के दौरान पुलिस अधिकारी पैदल गश्त और फ्लैग मार्च भी करते रहे।

2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती

पूरे नोएडा जिले में करीब 2000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट पर रखा गया। जिन इलाकों को संवेदनशील माना जाता है, वहां अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया।

ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी

पुलिस ने नमाज स्थल और आसपास के इलाकों पर कड़ी नजर बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी का भी सहारा लिया। संभावित उपद्रवियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई।

डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद का बयान

डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी थी। हर थाने को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि शांति और कानून व्यवस्था किसी भी हाल में प्रभावित न हो।
उन्होंने कहा, “शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस तैनात रही और उपद्रव फैलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।”

शांति और सौहार्द का संदेश

नमाज के दौरान शहर भर में माहौल शांतिपूर्ण रहा। कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी सहयोग करते हुए सौहार्द बनाए रखा।।