रविवार, 19 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर:“ये दिवाली स्वदेशी वाली” — केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा पहुंचे फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन, दिव्यांग बच्चों से खरीदे दीये और मोमबत्तियां!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर:“ये दिवाली स्वदेशी वाली” — केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा पहुंचे फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन, दिव्यांग बच्चों से खरीदे दीये और मोमबत्तियां!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा !!
स्वदेशी की भावना और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री बी.एल. वर्मा रविवार को नोएडा स्थित फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन पहुंचे।

यहां उन्होंने दिव्यांग बच्चों द्वारा दीपावली के अवसर पर तैयार किए गए हस्तनिर्मित दीयों, सुगंधित मोमबत्तियों और हस्तनिर्मित चॉकलेट्स की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मंत्री महोदय ने बच्चों की कला और मेहनत की सराहना करते हुए इन उत्पादों को स्वयं खरीदा और सभी को “स्वदेशी उत्पादों से दीपावली मनाने” का संदेश दिया।

इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा—

“ये दिवाली स्वदेशी वाली मनाएं। उपहार वही दें जो भारत में बना हो, ताकि देश के कारीगरों, शिल्पकारों और स्थानीय उत्पादकों को प्रोत्साहन मिले। जब हर घर स्वदेशी उत्पादों से जगमगाएगा, तभी भारत आत्मनिर्भर बनेगा।”

मंत्री महोदय ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा—

“आपका जीवन भी इन रंग-बिरंगे दीयों की तरह उज्जवल और खुशियों से भरा हो।”

उनके प्रेरक शब्दों से बच्चों और फाउंडेशन के सदस्यों में अपार उत्साह देखने को मिला।

फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने, उन्हें कौशल प्रशिक्षण देने और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। मंत्री श्री वर्मा ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संस्थान “वोकल फॉर लोकल” और “मेक इन इंडिया” जैसे अभियानों को जनआंदोलन का रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

उनकी यह पहल ‘ये दिवाली स्वदेशी वाली’ की सोच को नई ऊर्जा देने वाली साबित हुई, जिसने समाज को यह संदेश दिया कि सच्ची खुशियां वही हैं जो अपने देश के उत्पादों से दूसरों के जीवन में भी रोशनी बिखेरें।