सोमवार, 20 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: थाना जारचा पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना, गाड़ी में लगी आग से परिवार को बचाया!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: थाना जारचा पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना, गाड़ी में लगी आग से परिवार को बचाया!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 19 अक्टूबर 2025।
थाना जारचा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक परिवार गंगा स्नान के लिए गढ़मुक्तेश्वर जा रहा था और अचानक उनकी कार के बोनट से आग की लपटें निकलने लगीं।

घटना सैंथली चौकी से कुछ आगे की है। उसी दौरान थाना जारचा पुलिस टीम क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत सभी यात्रियों को कार से सुरक्षित बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

सौभाग्य से वाहन में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित रहे। पुलिस ने सभी से बातचीत कर उन्हें सकुशल उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।

थाना जारचा पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मानवीय संवेदनशीलता की स्थानीय नागरिकों एवं पीड़ित परिवार ने सराहना की।।