गौतमबुद्धनगर: ग्राम्य जलवायु परिवर्तन व आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर।
जिला ग्राम्य विकास संस्थान, दादरी में आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को “ग्राम्य जलवायु परिवर्तन एवं जलवायु जनित आपदाओं के अनुकूलन पर क्षमता संवर्द्धन” विषयक तीन दिवसीय जनपद स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रशिक्षण अधिकारी दादरी प्रियंका शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन में ग्राम्य विकास, कृषि, स्वास्थ्य, राजस्व और पंचायतीराज विभागों के कुल 30 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। सत्र के दौरान विनोद कुमार, निरीक्षक/जी.डी., एन.डी.आर.एफ. गाजियाबाद ने आपदा के प्रकार, आपदा प्रबंधन की सामान्य अवधारणाएँ, देश एवं राज्य की संवेदनशीलता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और सी.पी.आर. (CPR) का व्यवहारिक प्रदर्शन किया।
विजयपाल सिंह, विषय विशेषज्ञ ने “आपदा क्या है और उससे बचाव के उपाय” पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं, अशोक कुमार राघव, मास्टर ट्रेनर ने आपदा प्रबंधन अधिनियम और राज्य आपदा प्राधिकरण के बारे में प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
इससे पहले, 13 से 15 अक्टूबर 2025 तक इसी संस्थान में “अग्नि आपदा प्रबंधन” विषयक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें एन.डी.आर.एफ. टीम द्वारा व्यवहारिक प्रशिक्षण और CPR का प्रदर्शन किया गया।
इसके अतिरिक्त, ऋषभ तोमर, डी.आर.पी. हाथरस ने राज्य एवं राष्ट्रीय आपदा मोचक निधि की निर्माण प्रक्रिया और व्यवहारिक पहलुओं पर जानकारी दी। सत्र में अशोक कुमार राघव, विजयपाल सिंह और सुनील कुमार त्यागी, निरीक्षक अग्निशमन विभाग ने अपने अनुभव साझा किए।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 31 प्रतिभागियों ने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। दोनों कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित सैद्धांतिक और व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया गया, जिससे भविष्य में ग्रामीण और शहरी स्तर पर आपदा से निपटने की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।।