गौतमबुद्धनगर: थाना फेस-3 पुलिस ने 12 वर्षीय बालक को खोज कर सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट
थाना फेस-3 पुलिस की तत्परता और कुशल कार्यवाही के चलते एक 12 वर्षीय गुमशुदा बालक को मात्र चार घंटों में सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
दिनांक 16.10.2025 को थाना फेस-3 पर एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसका पुत्र घर से बिना बताए कहीं चला गया है और खोजने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल रहा है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और इलाके के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर बालक की खोज शुरू की।
अथक प्रयासों के बाद मात्र चार घंटे में बालक को सकुशल खोजकर उसके परिजनों को सौंपा गया। बालक और उसके परिजनों की पुलिस टीम द्वारा काउंसलिंग की गई और जागरूक किया गया। बालक के परिजनों ने पुलिस टीम की तत्परता की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
थाना फेस-3 की यह सफल कार्रवाई पुलिस की समर्पित सेवा और नागरिक सुरक्षा के प्रति उनके गंभीर दृष्टिकोण का प्रतीक है।।