गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025

लखनऊ :पुलिस ने तीन कुन्टल अवैध पटाखा के साथ दो को किया गिरफ्तार।।||Lucknow:Police arrested two people with three quintals of illegal firecrackers.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पुलिस ने तीन कुन्टल अवैध पटाखा के साथ दो को किया गिरफ्तार।।
गोसाईगंज पटाखा काण्ड के बाद हरकत मे पुलिस,कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बन्थरा पुलिस टीम ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना अवैध पटाखों के भण्डारण एवं विक्रय पर की गई बड़ी कार्यवाही करते हुए
लगभग 3 कुन्टल विस्फोटक पटाखे अवैध के साथ दो पटाखा ब्यापारी को गिरफ्तार जेल भेज दिया।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे अवैध पटाखों के भंडारण के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत थाना बन्थरा पुलिस टीम ने अवैध पटाखों के भण्डारण व विक्रय पर बड़ी कार्यवाही करते हुए अभि०गण के कब्जे से अवैध पटाखे लगभग 03 कुण्टल वजन व अनुमानित कीमत लगभग 01 लाख रूपये बरामद किया गया।
विवरण:-
 थाना बन्थरा पुलिस टीम द्वारा अवैध पटाखों एवं विस्फोटक सामग्री के भंडारण व विक्रय में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। जिसमें आज दिनांक 16/10/25 को जाँच के दौरान ग्राम बन्थरा व ग्राम हमीरपुर में अवैध भंडारण करने वाले अभि (गण (1) अल्ताब खान पुत्र अतहर अली निवासी बन्थरा बाजार थाना बन्थरा जनपद लखनऊ व (2) पंकज सिंह पुत्र स्व० राम गोपाल सिंह निवासी बंथरा बाजार थाना बन्थरा लखनऊ के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध भिन्न-भिन्न प्रकार के पटाखे कुल वजन लगभग 300 किलोग्राम बरामद हुए। इस प्रकार बिना किसी वैध लाइसेंस के विस्फोटक पदार्थ का भंडारण विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9 ख का उल्लंघन किये जाने पर अभि०गण को अवैध पटाखों समेत गिरफ्तार किया गया। तथा उक्त प्रकरण में अभि०गण के विरूद्ध थाना बन्थरा लखनऊ पर मु0अ0सं0 357/2025 धारा 9ख विस्फोटक अधिनियम 1884 तथा मु0अ0सं0 358/2025 धारा 9ख विस्फोटक अधिनियम 1884 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कुल बरामदगीः-

लगभग 3 कुन्टल अवैध पटाखे

अनुमानित कीमतः- लगभग 01 लाख रुपये ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-

1. अल्ताब खान पुत्र अतहर अली निवासी बन्थरा बाजार थाना बन्थरा जनपद लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष ।

2. पंकज सिंह पुत्र स्व० राम गोपाल सिंह निवासी बन्थरा बाजार थाना बन्थरा जनपद लखनऊ उम्र करीब 35 वर्ष।

पंजीकृत अभियोग-

1. मु०अ० संख्या 357/2025 धारा 9ख विस्फोटक अधिनियम 1884 थाना बन्थरा लखनऊ।

2. मु०अ० संख्या 358/2025 धारा 9ख विस्फोटक अधिनियम 1884 थाना बन्थरा लखनऊ।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-

थाना बन्थरा कमिश्नरेट लखनऊ पुलिस टीम ।

महत्वपूर्ण बिंदुः-

यह जनसुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु की गई है। लखनऊ पुलिस द्वारा अवैध पटाखों के निर्माण, भंडारण एवं विक्रय के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। सभी नागरिकों से अपील है कि वे लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही पटाखे खरीदें।

जनजागरूकता एवं अपीलः-

अवैध रूप से पटाखों का निर्माण, भंडारण या विक्रय करना कानूनी रूप से दंडनीय अपराध है, जिसके लिए विस्फोटक अधिनियम 1884 एवं भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत कठोर दंड का प्रावधान है।
अवैध पटाखों के कारण आगजनी, विस्फोट एवं जन-धन की हानि होने की संभावना बनी रहती है। छोटी सी चिंगारी भी बड़ा हादसा बन सकती है। आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन किए बिना पटाखों का भंडारण न केवल कानून के विरुद्ध है, बल्कि परिवार व आसपास के लोगों के जीवन के लिए भी खतरा है।
किसी भी स्थान पर अवैध पटाखों का निर्माण, भंडारण या बिक्री की सूचना मिलने पर तत्काल 112 हेल्पलाइन या स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित करें।