गौतमबुद्धनगर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापारिक समस्याओं के समाधान पर मंथन!!
दो टूक:: नोएडा/गौतमबुद्धनगर, 30 अक्टूबर 2025।
जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य जनपद के व्यापारिक वातावरण को और अधिक सुगम, सुदृढ़ एवं अनुकूल बनाना तथा व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा।
बैठक में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ राजस्व, पुलिस, नगर निकाय, उद्योग एवं वित्त विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। व्यापारिक प्रतिनिधियों ने बैठक के दौरान अतिक्रमण, यातायात जाम, पार्किंग की कमी, सड़कों की मरम्मत और जीएसटी से जुड़ी जटिलताओं जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारिक गतिविधियों में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। उन्होंने नगर पालिका दादरी एवं अन्य स्थानीय निकायों को विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के निर्देश दिए, ताकि बाजारों में दुकानदारों और ग्राहकों को सुगमता से आवागमन की सुविधा मिल सके।
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डीएम ने पुलिस विभाग को पीक आवर्स के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा और सहज व्यापारिक वातावरण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बैठक में उपस्थित व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के त्वरित निर्णयों और संवेदनशीलता की सराहना की। इस अवसर पर व्यापार मंडल की ओर से जिलाधिकारी मेधा रूपम को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों से कहा कि व्यापारिक हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संयुक्त रूप से कार्य करें, ताकि गौतमबुद्धनगर जिले को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त एवं निवेश के लिए आकर्षक बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन और व्यापारी मिलकर जनपद को उद्योग और व्यापार का आदर्श मॉडल बना सकते हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी भू-अर्जन बच्चू सिंह, उपयुक्त उद्योग अनिल कुमार, निरीक्षक विधिक माप विज्ञान अनिरुद्ध कुमार, जिला लीड बैंक प्रबंधक राजेश सिंह कटारिया, ईओ दादरी शालिनी गुप्ता, सहित जिला प्रशासन, प्राधिकरण व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
व्यापार मंडल की ओर से प्रदेशाध्यक्ष विकास जैन, चेयरमैन नवनीत गुप्ता, उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल, महामंत्री सचिन गोयल, सचिव मनीष शर्मा, शिवा चौहान व जिला सचिव विवेक अग्रवाल भी शामिल हुए।।

