शनिवार, 18 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर:त्यौहारों को लेकर सख्त सुरक्षा उपाय, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर:त्यौहारों को लेकर सख्त सुरक्षा उपाय, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी और एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल के पर्यवेक्षण में एसीपी-1 सेंट्रल नोएडा वर्णिका सिंह ने थाना फेस-2 क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की और नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की। सड़क से अतिक्रमण हटवाए गए और सभी पीसीआर व पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहने और संवेदनशील स्थानों पर सतर्क निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

पुलिस का उद्देश्य आगामी त्यौहारों के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।।