शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण हेतु बीएलओ और सुपरवाइजरों को दिया गया प्रशिक्षण!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण हेतु बीएलओ और सुपरवाइजरों को दिया गया प्रशिक्षण!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्ध नगर, 31 अक्टूबर 2025

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को आईआईएमटी कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में जनपद के सभी बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) एवं सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने की। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को कार्यक्रम की रूपरेखा, कार्यप्रणाली एवं उनके दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी।

डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग का यह अभियान लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करने का प्रयास है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल हो और किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम सूची से वंचित न रहे।

उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर पात्र नागरिकों से संपर्क करें, गणना प्रपत्र वितरित करें और उसे सही ढंग से भरवाने में सहयोग करें। यदि किसी को कोई कठिनाई आती है तो तुरंत जिला प्रशासन को अवगत कराएं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने कार्यक्रम की समय-सारिणी साझा की। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2025 तक तैयारी, प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों के मुद्रण का कार्य होगा।
4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाएंगे।
9 दिसम्बर को निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन होगा, जबकि 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी।
अंतिम निर्वाचक नामावली 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।

उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता ने बीएलओ को प्रशिक्षण के दौरान बताया कि प्रत्येक बीएलओ अपने मतदान केंद्र क्षेत्र के सभी मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क सुनिश्चित करें।
यदि कोई घर बंद मिले तो गणना प्रपत्र घर के अंदर डालें और कम से कम तीन बार भ्रमण कर भरा हुआ प्रपत्र प्राप्त करें। साथ ही वृद्ध, दिव्यांग, बीमार या अशक्त मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखें।

गणना प्रपत्र का पहला भाग पहले से भरा होगा जिसमें मतदाता का नाम, ईपीआईसी संख्या, भाग संख्या, क्रम संख्या, विधानसभा और राज्य का नाम अंकित रहेगा।
बीएलओ मतदाता से नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो चस्पा करवाएंगे और आवश्यक विवरण जैसे जन्मतिथि, अभिभावक का नाम, पति/पत्नी का नाम, ईपीआईसी नंबर एवं वैकल्पिक रूप से आधार संख्या भरवाएंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ, सुपरवाइजर एवं संबंधित अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।।