मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के दिए निर्देश, सार्वजनिक शौचालयों की नियमित मॉनिटरिंग के आदेश
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 06 अक्टूबर 2025।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में जिला स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद में संचालित स्वच्छ भारत मिशन, सार्वजनिक व व्यक्तिगत शौचालयों की स्थिति, तथा ग्राम स्तर पर साफ-सफाई व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि “स्वच्छता मिशन प्रधानमंत्री की प्राथमिक योजनाओं में से एक है, अतः इसकी प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित की जाए।” उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सार्वजनिक शौचालय निर्धारित समय पर खुले रहें, तथा उनके द्वार पर खुलने-बंद होने का समय, केयरटेकर का नाम व मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित किया जाए।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारियों के माध्यम से सार्वजनिक शौचालयों का नियमित निरीक्षण कराया जाए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी शौचालय मानक के अनुरूप संचालित हो रहे हैं।
बैठक में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रगति पर चर्चा करते हुए सीडीओ ने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप पात्र लाभार्थियों तक शौचालय निर्माण की सुविधा समयबद्ध रूप से पहुंचाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पंचायत सचिव व पंचायत सहायक निर्धारित रोस्टर के अनुसार कार्य करें, तथा गांवों में साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखें।
मुख्य विकास अधिकारी ने मौसमी बीमारियों व वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर विशेष स्वच्छता एवं फॉगिंग अभियान लगातार संचालित किए जाएं। साथ ही एंटी-लार्वा छिड़काव, झाड़ियों की सफाई व नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण मिल सके।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं पंचायत सचिव उपस्थित रहे।।
