अम्बेडकरनगर :
परीक्षा केंद्रों पर सभी तैयारियां अंतिम चरण में : प्रवीण तिवारी।।
पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर।
दो टूक : लोक सेवा आयोग की प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)और सहायक वन संरक्षक ( एसीएफ) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)पदों के लिए लिखित परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है।जिले में इसके लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।जहां प्रत्येक पारी में 11304 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।परीक्षा दो पारियों में होगी सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक दोपहर 2:H30 बजे से 4:30 बजे तक। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण तिवारी ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं,उन्होंने कहा की परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट,स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सह केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं।जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण तिवारी ने आगे कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग जो परीक्षा का संचालन कर रहा है ने कक्ष निरीक्षण के लिए 50% शिक्षकों को बाहरी माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विद्यालयों से नियुक्त किया है,परीक्षार्थियों को केंद्र ढूंढने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन और प्रमुख चौराहों पर शिक्षकों की तैनाती की गई है।यह शिक्षक परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए आसान मार्ग और वाहनों की जानकारी देंगे।सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डिंग की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।परीक्षार्थियों के लिए पेयजल शौचालय और उनके सामान को सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम करने को भी कहा गया है,जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण तिवारी ने आगे बताया कि परीक्षा केंद्रों में बीएन इंटर कॉलेज, वीएनकेबीपीजी कॉलेज अकबरपुर,रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी,रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय,कौमी इंटर कॉलेज, टीएनपीजी कॉलेज टांडाएस,एस नेशनल इंटर कॉलेज बसखारी श्री हीरालाल जायसवाल इंटर कॉलेज किछौछा,राजकीय विद्युत परिषद इंटर कॉलेज टांडा राम, जनता इंटर कॉलेज बरियावन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सरदार पटेल इंटर कॉलेज लालपुर जनता इंटर कॉलेज फतेहपुर बड़ागांव,नरेंद्र देव इंटर कॉलेज जलालपुर, बाबा बरुआ दास पीजी कॉलेज परूईया आश्रम और रागेय राघव इंटर कॉलेज हसवार प्रमुख रूप से शामिल हैं।
