अम्बेडकर नगर :
पारिवारिक परामर्श केंद्र का एसडीएम भीटी ने किया उद्घाटन।
केंद्र होगा महिला आत्मनिर्भरता में मील का पत्थर : एसडीएम।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर में महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी 'मिशन शक्ति' अभियान के फेज-5 के अंतर्गत सोमवार को तहसील भीटी परिसर में परिवार परामर्श केंद्र का उद्घाटन एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया।यह केंद्र महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है,जो शासन के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान का हिस्सा है।उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता एसडीएम भीटी संचालन प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।समारोह में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों तहसीलदार भीटी राज कपूर,नायब तहसीलदार भीटी कौशलेंद्र कुमार मिश्र, पुलिस प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं ने भाग लिया।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 'मिशन शक्ति' अभियान महिलाओं को सशक्त बनाने का एक क्रांतिकारी कदम है,जो न केवल उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है बल्कि उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत भी बनाता है। उन्होंने केंद्र के माध्यम से उपलब्ध होने वाली परामर्श सेवाओं, कानूनी सहायता एवं जागरूकता कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।यह परिवार परामर्श केंद्र पारिवारिक विवादों के निपटारे,वैवाहिक कलह,घरेलू हिंसा एवं बाल संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर त्वरित एवं संवेदनशील सहायता प्रदान करेगा।