गौतमबुद्धनगर: गोस्वामी समाज की बैठक में नई दिशा — संस्कार शिक्षा अभियान से शुरू होगा समाज उत्थान का अध्याय!!
दो टूक:: नोएडा। गोस्वामी समाज की बैठक में समाज उत्थान और युवाओं में नैतिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों के पुनर्जागरण को लेकर नई पहल की शुरुआत की गई। श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी सरितानंद गिरि महाराज ने इस अवसर पर “संस्कार शिक्षा अभियान” की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह अभियान देशभर में चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य बच्चों और युवाओं को भारतीय संस्कृति, परंपरा, सेवा भाव और संस्कारों से जोड़ना है।
साध्वी सरितानंद गिरि महाराज ने कहा कि आज की पीढ़ी आधुनिकता की दौड़ में कहीं न कहीं अपने मूल संस्कारों से दूर होती जा रही है। ऐसे में इस अभियान के माध्यम से समाज के हर वर्ग में नैतिकता, सहिष्णुता और अनुशासन की भावना को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि परिवार और समाज मिलकर संस्कारों की नींव मजबूत करें, तो राष्ट्र निर्माण का सपना साकार हो सकता है।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी डोरी लाल गोस्वामी, विनय गिरि और श्रवण जी ने भी समाज में एकता, शिक्षा और सेवा की भावना को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब युवा अपनी जड़ों से जुड़े रहें और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग हों।
कार्यक्रम में यह भी तय किया गया कि आने वाले महीनों में संस्कार शिक्षा अभियान के तहत विशेष कार्यशालाओं, प्रशिक्षण शिविरों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से युवाओं में भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक ज्ञान और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित की जाएगी।
बैठक के अंत में साध्वी सरितानंद गिरि महाराज ने सभी को समाज की एकता, सहयोग और सेवा भाव के साथ इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया।

