शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025

नोएडा में भाकियू का विशाल धरना-पंचायत, किसानों ने चेताया—समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन होगा तेज!!

शेयर करें:

नोएडा में भाकियू का विशाल धरना-पंचायत, किसानों ने चेताया—समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन होगा तेज!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के गौतमबुद्धनगर जिला अध्यक्ष अशोक भाटी के नेतृत्व में शुक्रवार को नोएडा सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर किसानों ने ट्रैक्टरों और वाहनों के साथ जोरदार धरना-पंचायत का आयोजन किया। भारी संख्या में जुटे किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया को सौंपा।

पंचायत की अध्यक्षता चौधरी चरण सिंह भाटी ने की, जबकि संचालन जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने किया। इस दौरान भाटी ने कहा कि “आज किसान गंभीर संकट में हैं, सरकार को उनकी समस्याओं को समझते हुए सहयोग करना चाहिए, न कि उन्हें बहकाना।” उन्होंने नोएडा व ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्दशा पर गहरी चिंता जताई और कहा कि अधिकारियों द्वारा किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जाता।

अशोक भाटी ने बताया कि 19 सितंबर को प्रशासन के अनुरोध पर धरना स्थगित किया गया था, लेकिन उसके बावजूद समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने चेतावनी दी कि “अगर किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं निकला तो आंदोलन और तेज होगा।”

किसानों ने बिजली, पानी, सड़क, सीवर जैसी बुनियादी सुविधाओं की खराब व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन को घेरा।

नीतिराज बेसोया ने कहा कि अधिकारियों ने पहले समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया था, मगर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना ने कहा कि पंचायत प्रणाली खत्म होने से गांवों की स्थिति बदतर हो गई है, इसलिए अब भाकियू गांव-गांव जाकर किसानों की आवाज बुलंद करेगी।

जिला सचिव सचिन अवाना ने बिजली विभाग को कठघरे में लेते हुए कहा कि “ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की हालत बेहद खराब है। घंटों की कटौती, खराब ट्रांसफार्मर और टूटी तारें किसानों की परेशानी बढ़ा रही हैं। विभाग के अधिकारी शिकायतों पर ध्यान नहीं देते, जिससे फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है।”

इस मौके पर सुभाष चौधरी, मनोज मावी, विपिन तंवर , गजेंद्र रेक्सवाल, अजय गुर्जर, सिंहराज गुर्जर, रामवीर हवलदार सहित अनेक किसान नेताओं ने किसानों की समस्याओं और उनके समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया।

सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनका ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट के पहुंचने तक धरना जारी रखा और उनकी उपस्थिति में ही ज्ञापन सौंपा।

इस कार्यक्रम ने एक बार फिर प्रशासन की उदासीनता को उजागर कर दिया है और संकेत दिए हैं कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो भाकियू का आंदोलन आने वाले दिनों में और तेज होगा।।